Type Here to Get Search Results !

टीईटी समेत लंबित परीक्षाओं के लिए बनेगी समय सारिणी, नियुक्त होंगे विजिलेंस अधिकारी

Sir Ji Ki Pathshala

शिक्षा सेवा चयन आयोग की पहली बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित पहली बैठक में परीक्षाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) सहित लंबित और प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्पष्ट दिशा तय की गई।

टीईटी और TGT-PGT परीक्षा की समय सारिणी जल्द

टीईटी और TGT-PGT परीक्षा की समय सारिणी जल्द

आयोग ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिए हैं कि 29–30 जनवरी को प्रस्तावित टीईटी के आयोजन को लेकर शीघ्र विस्तृत समय सारिणी तैयार की जाए। इसके साथ ही वर्ष 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और प्रवक्ता संवर्ग (PGT) भर्ती परीक्षाओं के आयोजन की समय सारिणी भी आयोग के समक्ष जल्द प्रस्तुत की जाएगी।


टीईटी स्थगित करने का कोई निर्णय नहीं

बैठक के दौरान टीईटी परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर चल रही चर्चाओं पर अध्यक्ष ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बैठक में टीईटी को स्थगित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आयोग की प्राथमिकता है कि परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से और तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित हों।


आंतरिक विजिलेंस प्रणाली होगी मजबूत

आयोग के कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आंतरिक विजिलेंस प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आयोग में विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जो परीक्षा प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक कार्यों की निगरानी करेंगे।


अन्य आयोगों के कैलेंडर का होगा अध्ययन

स्थगित और आगामी परीक्षाओं की तिथियां तय करने के लिए आयोग ने अन्य भर्ती संस्थाओं और आयोगों के परीक्षा कैलेंडर का अध्ययन कर समन्वित कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी आधार पर आयोग अपनी परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित करेगा और एक व्यवस्थित परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा।


परीक्षा एजेंसी और केंद्र चयन पर भी जोर

बैठक में आगामी परीक्षाओं के लिए:

  • परीक्षा केंद्रों के चयन
  • परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों के चयन
  • अन्य व्यवस्थाओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने

पर भी विशेष जोर दिया गया। आयोग का उद्देश्य है कि सभी परीक्षाएं पूर्ण शुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जाएं।


असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षात्कार पर भी चर्चा

उपसचिव एवं आयोग के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार बैठक में विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार को लेकर भी चर्चा हुई। लंबित बिंदुओं की समीक्षा के बाद इस पर शीघ्र निर्णय लेने पर सहमति बनी।


न्यायालयीन मामलों पर भी विचार

इसके अलावा न्यायालय के आदेशों के अनुपालन से जुड़े अन्य लंबित मामलों पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी मामलों में विधिक निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।


Top Post Ad

Bottom Post Ad