Type Here to Get Search Results !

टीईटी और लंबित भर्तियों पर जल्द होगा निर्णय

Sir Ji Ki Pathshala

प्रयागराज। पुलिस महानिदेशक रह चुके डॉ. प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि 29–30 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन को लेकर मंगलवार को आयोग की बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।



डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि एडेड महाविद्यालयों में 910 पदों के लिए कराई गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की शुचिता पर प्रश्नचिह्न लगे हैं। ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया का पहले परीक्षण कराया जाएगा और उसके बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता आयोग की परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी करना और सरकार की मंशा के अनुरूप लंबित परीक्षाओं को पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराना है।

दूसरे पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में संभाला पदभार

डॉ. प्रशांत कुमार आयोग के चौथे अध्यक्ष और पूर्णकालिक रूप से दूसरे अध्यक्ष बने हैं। शुक्रवार को कार्यालय में कार्यवाहक अध्यक्ष रामसुचित ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।

मेरिट आधारित चयन और शुचिता पर जोर

नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों के हित में आयोग की सभी परीक्षाएं पारदर्शी और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएंगी, ताकि चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर हो सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग की 4163 पदों की लंबित भर्ती को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराकर बैकलॉग समाप्त किया जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का होगा परीक्षण

डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि 16–17 अप्रैल को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठे हैं। ऐसे में इस परीक्षा और इसके घोषित परिणाम का पहले परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही साक्षात्कार के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

तात्कालिक समस्याओं के समाधान का आश्वासन

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग की तात्कालिक समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी, ताकि भर्ती प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और अभ्यर्थियों को समयबद्ध एवं निष्पक्ष चयन प्रक्रिया का लाभ मिल सके।

Top Post Ad

Bottom Post Ad