Type Here to Get Search Results !

बेसिक शिक्षा के अहम मुद्दों पर 26 दिसंबर को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, सिंगल टीचर स्कूल, शिक्षक समायोजन और हेडमास्टर वरिष्ठता पर होगी विस्तृत चर्चा

Sir Ji Ki Pathshala

यूपी में बेसिक शिक्षा के अहम मुद्दों पर 26 दिसंबर को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

सिंगल टीचर स्कूल, शिक्षक समायोजन और पीएम श्री योजना पर होगी विस्तृत चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शासन स्तर पर गंभीर मंथन की तैयारी है। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में 26 दिसंबर 2025 को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक अपराह्न 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।


सिंगल टीचर स्कूल और शिक्षक समायोजन प्रमुख एजेंडा

शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बैठक में प्रदेशभर में मौजूद सिंगल टीचर स्कूलों की स्थिति और इसके कारणों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही विस्तारित नगर क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों के समायोजन को लेकर अब तक की स्थिति और आगे की कार्ययोजना की समीक्षा होगी।


प्रधानाध्यापकों की वरिष्ठता और पीएमश्री योजना पर फोकस

बैठक के एजेंडे में प्रधानाध्यापकों की वरिष्ठता से जुड़े मामलों को भी शामिल किया गया है, जो लंबे समय से विचाराधीन हैं।
इसके अलावा पीएम श्री योजना के अंतर्गत एसएमसी स्पर्श बिल जनरेशन की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके।


सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन पर भी चर्चा

बैठक में City Hounded by Strays, Kids Pay Price मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर भी विचार किया जाएगा। शासन स्तर पर यह सुनिश्चित करने की कोशिश होगी कि न्यायालय के आदेशों का पालन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से हो।


अधिकारियों को पूरी तैयारी के निर्देश

सभी एडी बेसिक और बीएसए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में शामिल होने से पहले संबंधित विषयों पर पूर्ण तैयारी रखें। अधिकारियों को बैठक से 10 मिनट पहले वीसी लिंक के माध्यम से जुड़ना अनिवार्य होगा। वीसी लिंक निदेशक, बेसिक शिक्षा द्वारा अलग से साझा किया जाएगा।


कुछ अधिकारी सचिवालय में रहेंगे मौजूद

बैठक के दौरान कुछ वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय, नवीन भवन स्थित सभाकक्ष संख्या-64 में भौतिक रूप से उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लेंगे। बैठक से संबंधित आवश्यक दस्तावेज और फोल्डर एक कार्यदिवस पहले उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यूपी में बेसिक शिक्षा के अहम मुद्दों पर 26 दिसंबर को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक


Top Post Ad

Bottom Post Ad