Type Here to Get Search Results !

SMC Meeting November 2025 : विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) बैठक नवम्बर 2025 का एजेंडा एवं कार्यवृत्त देखें और PDF डाउनलोड करें।

Sir Ji Ki Pathshala

SMC Meeting November 2025 : विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) बैठक नवम्बर 2025 का एजेंडा एवं कार्यवृत्त देखें और PDF डाउनलोड करें।


विद्यालय प्रबंध समिति बैठक

 SMC बैठक माह नवम्बर 2025


विद्यालय का नाम-

विकास खण्ड - 


एजेंडा 


एजेंडा का दिनांकः 03/11/2025

आप सभी को यह अवगत कराया जाता है कि दिनांक 06 नवम्बर 2025 दिन गुरुवार को समय 12:30 PM से 01:30 PM बजे तक विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जाएगा। बैठक में अतिमहत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु आप सभी की बैठक में उपस्थिति अपेक्षित एवं अनिवार्य है।

बैठक के एजेंडा बिंदु निम्न है:- 

(1) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पर चर्चा

(2) कम्पोजिट ग्रांट के उपयोग पर चर्चा

(3) ईको क्लब पर चर्चा

(4) अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व तैयारी पर चर्चा

(5) ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं की जानकारी एवं चर्चा

(6) डीबीटी (Direct Benefit Transfer) पर चर्चा

(7) विद्यालय की रंगाई–पुताई और पेंटिंग के कार्य पर चर्चा 

(8) अन्य बिंदु – निपुण भारत, मीना मंच, मातृ समिति, आधार कार्ड, बच्चों की उपस्थिति, मिड–डे मील की समस्या आदि


सूचना का माध्यम


1. मोबाइल फोन द्वारा 2. व्हाट्सएप के द्वारा 3. बच्चों के द्वारा 4. स्वयं के द्वारा


कार्यवाही


महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में आज दिनांक 06 नवम्बर 2025 दिन गुरुवार को विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री/श्रीमती ____________ की अध्यक्षता में ____________ की बैठक आहूत की गई। नियमानुसार बैठक का कोरम पूरा है। आज की बैठक में पूर्व बैठक की कार्रवाई पढ़ी गई और एजेंडा पत्रक सुनाया गया तथा बैठक एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई।


SMC Meeting November 2025


(1) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं NMMS परीक्षा पर चर्चा : शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में दिव्यांग बच्चों के लिए अतिरिक्त 40 मिनट का समय दिया जाएगा। जिन बच्चों ने आवेदन किया है उनके अभिभावकों को पुस्तकों उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि विद्यालय में उनकी तैयारी कराई जा सके। तथा 9 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2026-27 के विषय में भी चर्चा की गई।


(2) कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग पर चर्चा : सत्र 2025–26 हेतु कम्पोजिट ग्रांट के उपयोग के लिए सचिव द्वारा पूर्व से ही कार्ययोजना बनाई गई है। आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और भुगतान समिति की स्वीकृति के बाद किया जाएगा।


(3) ईको क्लब पर चर्चा : विद्यालय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु इको क्लब का गठन किया गया है। इसमें पौधारोपण, बागवानी, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक संरक्षण आदि गतिविधियां शामिल होंगी जिससे छात्र–छात्राएं, अभिभावक, अध्यापक, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिज्ञा लिया जाएगा। मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार गतिविधियां संचालित की जाएंगी।


(4) अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व तैयारी पर चर्चा : सभी अभिभावकों को बताया गया कि आगामी अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व अपने पाल्य की पढ़ाई पर घर पर ध्यान देते हुए, अपने स्तर से किया जाने वाला सहयोग करेंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूर्व तैयारी में शिक्षकों की मदद लेते हुए पूर्ण सहयोग करें।


(5) ऑपरेशन कायाकल्प पर चर्चा : ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय को उपलब्ध 19 बिंदु में शेष कार्य पंचायत स्तर से पूर्ण कराया जाएगा।


(6) डीबीटी (Direct Benefit Transfer) पर चर्चा : इस सत्र में भी बच्चों को ₹1200/- की धनराशी खातों में भेजी जाएगी। खाते आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है तथा खाते सक्रिय (Active) होने चाहिए। 


(7) विद्यालय की रंगाई–पुताई और पेंटिंग पर चर्चा : सत्र 2025–26 हेतु प्राप्त कम्पोजिट ग्रांट से विद्यालय की रंगाई–पुताई एवं पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा।


(8) चर्चा के अन्य बिंदु - निपुण भारत पर चर्चा, मीना मंच पर चर्चा जन्म प्रमाण पत्र / आधार कार्ड के बनवाने पर चर्चा, बच्चो की उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा, मिडेमील में मेनू के अनुसार भोजन की समीक्षा आदि पर चर्चा की गयी।

इसके साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आज की बैठक में उपस्थित हुए सभी बच्चों के माता / पिता/ अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर माह की अगली बैठक हेतु पुनः बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह कर आज की बैठक कार्यवाही का समापन किया गया।


एजेंडा एवं कार्यवृत्त की PDF डाउनलोड करें👇

WWW.SIRJIKIPAATHSHALA.IN | सर जी की पाठशाला • इन

Tags
SMC

Top Post Ad

Bottom Post Ad