Type Here to Get Search Results !

29334 शिक्षक भर्ती के याची अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र

Sir Ji Ki Pathshala

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद की गणित/विज्ञान विषय की वर्ष 2013 की 29334 शिक्षक भर्ती में याची अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में नियुक्ति के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने समय सारिणी जारी की है। इस भर्ती में नियुक्ति प्रक्रिया के तहत याची अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची एवं दिशा निर्देश वेबसाइट https://basiceducation.up.gov.in पर गुरुवार को उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभिलेखों के परीक्षण में अर्ह पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने एवं एकल/बंद विद्यालय में पदस्थापित किए जाने की कार्यवाही 22 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी। 


29334 शिक्षक भर्ती के याची अभ्यर्थी


चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित विद्यालय में 30 दिसंबर को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। परिषद सचिव के अनुसार वेबसाइट पर प्रदर्शित अनंतिम सूची में यदि किसी याची अभ्यर्थी का नाम नहीं है तो उन्हें भी अवसर दिया गया है। नाम न होने की दशा में उनके द्वारा ईमेल आइडी basicedu29334@gmail.com पर अपनी सूचना 29334 शिक्षक भर्ती प्रकिया में नियुक्ति के लिए हाई कोर्ट/सुप्रीम कोर्ट में योजित रिट याचिका / विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या/आइए संख्या के विवरण एवं साक्ष्य सहित 12 नवंबर तक उपलब्ध कराने होंगे। याची अभ्यर्थियों की अंतिम सूची 17 नवंबर तक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

Top Post Ad

Bottom Post Ad