Type Here to Get Search Results !

यूपी में चार दिनों तक बंद रहेगी जमीन की रजिस्ट्री, सर्वर शिफ्टिंग के चलते जारी हुआ आदेश

Sir Ji Ki Pathshala

उत्तर प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री कराने की योजना बना रहे लोगों को अगले कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के सर्वर को स्थानांतरित किए जाने के कारण प्रदेश में 8 से 11 नवंबर तक रजिस्ट्री की प्रक्रिया अस्थायी तौर पर बंद रहेगी। इस संबंध में महानिरीक्षक निबंधक नेहा शर्मा ने मंगलवार को आदेश जारी किया।

क्यों बंद रहेगी रजिस्ट्री?

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को अब नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर शिफ्ट किया जा रहा है। सर्वर ट्रांसफर और मेंटेनेंस के चलते इस अवधि में ऑनलाइन रजिस्ट्री एवं संबंधित सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

चूंकि 8 नवंबर को दूसरा शनिवार और 9 नवंबर को रविवार का अवकाश है, इसलिए अधिकांश लोगों को रजिस्ट्री बंद रहने की परेशानी केवल दो दिन—10 और 11 नवंबर को होगी।

इन कार्यालयों में नहीं होगा काम

निर्देशों के अनुसार, उप निबंधक कार्यालयों में इन चार दिनों तक रजिस्ट्री से जुड़े कार्य बंद रहेंगे। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्री और अन्य आवेदनों की प्रक्रिया भी रोक दी जाएगी।

आम लोगों को दी जाएगी जानकारी

महानिरीक्षक निबंधक ने निर्देश दिए हैं कि रजिस्ट्री बंद रहने की जानकारी आम जनता, अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों और अन्य सम्बंधित व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाई जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार के माध्यमों का भी उपयोग किया जाएगा, ताकि लोगों को असुविधा न हो और वे समय रहते अपने कार्यों की योजना बनाएं।

कर्मचारियों को दफ्तर में रहना होगा उपस्थित

हालांकि रजिस्ट्री का काम बंद रहेगा, लेकिन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी 10 और 11 नवंबर को कार्यालय में मौजूद रहेंगे। उन्हें नियमित कार्यालयीय कार्य के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर सर्वर टेस्टिंग के कार्यों में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।


Top Post Ad

Bottom Post Ad