भदोही। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, भदोही में 12 और 13 नवंबर 2025 को कला क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, लखनऊ के निर्देश पर यह दो दिवसीय आयोजन बेसिक शिक्षा परिषद् के सहायक अध्यापकों और डायट प्रवक्ताओं के लिए रखा गया है।
महोत्सव का उद्देश्य शिक्षकों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम दोनों दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षकों से अपील की गई है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
प्रतिभागी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना नवीनतम चित्र या क्राफ्ट 11 नवंबर 2025 तक प्रवक्ता श्री शशांक शेखर (नोडल) व सुनील कुमार यादव (सह नोडल) के पास अनिवार्य रूप से जमा कर दें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9450689030 पर संपर्क किया जा सकता है।
शिक्षा विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि महोत्सव में अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी हो, ताकि उनके भीतर छिपी कला और संस्कृति को मंच मिल सके।


Social Plugin