Type Here to Get Search Results !

शिक्षकों के डिजिटल सशक्तिकरण हेतु नीति आयोग ने जारी किया ‘क्यूशा’ ऐप, निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध

Sir Ji Ki Pathshala

उत्तर प्रदेश, 1 नवम्बर 2025 – नीति आयोग, भारत सरकार की प्रोग्राम एडवाइजरी द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2025 के पत्र के संदर्भ में ‘क्यूशा’ ऐप शिक्षकों के डिजिटल व्यावसायिक विकास के लिए जारी किया गया है। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को इस पहल की कार्यवाही का स्वामित्व प्रदान किया गया है। 

नीति आयोग समर्थित भारतीय एडटेक फाउंडेशन द्वारा विकसित यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है। इसका मुख्य लक्ष्य शिक्षण प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना एवं शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता में सुधार लाना है।

इस ऐप के माध्यम से टीचटूल्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सेज शिक्षकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। शिक्षकगण अपनी आवश्यकता और रुचि के अनुसार इन कोर्सेज में भाग ले सकते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि यह ऐप शिक्षकों तक साझा किया जाए ताकि अधिक से अधिक शिक्षक इससे लाभ उठा सकें। साथ ही, ऐप पर उपलब्ध कोर्सेज की उपयोगिता और प्रभावशीलता के संबंध में सुझाव 8 नवम्बर 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।

यह पहल शिक्षकों के डिजिटल कौशल को मजबूत बनाकर शिक्षण परिणामों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Niti Aayog क्यूशा ऐप

Top Post Ad

Bottom Post Ad