Type Here to Get Search Results !

जब तक किसी कर्मचारी के खाते में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तब तक वेतन कटौती का कोई औचित्य नहीं

Sir Ji Ki Pathshala

मानव सम्पदा पोर्टल पर उपस्थिति नही लॉक होने एवं एक दिवसीय वेतन कटौती सम्बंधी अवशेष प्रकरणों की संख्या कुल अवशेष प्रकरणों की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा होती है।

इस सम्बंध में पूर्व में प्रसारित विभागीय निर्देशों के अनुरूप जब तक सक्षम स्तर से नियम संगत आदेश नहीं पारित होते, वेतन कटौती पर रोक हेतु सुझाव दिये गये। जब तक किसी कर्मचारी के अवकाश खाते में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तब तक वेतन कटौती का कोई औचित्य नही पाया जाता।

अतएव उक्त के अनुपालन में उसे समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी जिनकी एक दिन की वेतन कटौती हुई है उनके अवकाश खाते में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तो उनकी एक दिन की वेतन कटौती इस चेतावनी के साथ अवमुक्त किया जाता है कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति कदापि न की जाय। तद्‌नुसार अवकाश नियमों के अन्तर्गत / प्रदत्त निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

Leave Rules


Top Post Ad

Bottom Post Ad