Type Here to Get Search Results !

जनगणना-2027 का प्रीटेस्ट 10 से 30 नवंबर तक, 1 जनवरी से नए जिले तहसील के गठन पर रोक

Sir Ji Ki Pathshala

जनगणना-2027 का प्रीटेस्ट 10 से 30 नवंबर तक प्रदेश की दो तहसीलों अनूपशहर व मिहीपुरवा और प्रयागराज नगर निगम के सात वॉर्डों में होगा। यह फैसला मंगलवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक में हुआ।

जनगणना कार्य निदेशक ने जनगणना-2027 की प्रक्रिया, समय सीमा और डिजिटल रूपांतरण से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण दिया। इसमें जनगणना के लिए प्रदेश की तैयारी और प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गई। समय सीमा पर चर्चा के दौरान मकानों की गणना और मकान सूचीकरण के लिए अवधि निर्धारित करने पर सहमति बनी। बताया गया कि प्रदेश के तकरीबन 6 लाख कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाएगा। यूपी में जनगणना 2027 पूरी तरह से डिजिटल रूप में संपादित की जाएगी।

एक जनवरी से नए जिले तहसील के गठन पर रोक

जनगणना प्राविधानों के तहत एक जनवरी 2026 से प्रदेश में नए जिलों, तहसीलों, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों आदि के गठन पर रोक रहेगी। यह रोक 31 मार्च 2027 तक जारी रहेगी। इस बार जनगणना में आम जनता के लिए स्वगणना का भी प्रावधान किया गया है।

Top Post Ad

Bottom Post Ad