Type Here to Get Search Results !

यू-डायस+ 2025-26 में ड्रॉपबॉक्स में प्रदर्शित छात्रों को विद्यालयों में इम्पोर्ट कराने के सम्बन्ध में।

Sir Ji Ki Pathshala

शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस प्लस (UDISE+) पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी को अपडेट करने का कार्य दिनांक 30 अगस्त, 2025 तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद दिनांक 28 अक्टूबर, 2025 को हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि अधिकांश जनपदों में ड्रॉपबॉक्स में प्रदर्शित छात्रों (कक्षा 8 पास एवं कक्षा 1 से 7 तक के छात्र-छात्राओं) को विद्यालयों में इम्पोर्ट करने का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को अंतिम रूप से निर्देशित किया गया है कि वे दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 तक यू-डायस प्लस 2025-26 में ड्रापबाक्स में प्रदर्शित छात्रों को विद्यालयों में अवश्य इम्पोर्ट कराएं। यदि यह कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया, तो शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण न करने वाले जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के वेतन को अवरूद्ध करने की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों को ड्रापबाक्स से इम्पोर्ट करने की प्रक्रिया में विद्यालय को पहले संबंधित शैक्षणिक सत्र के लिए लॉगिन करना होता है। इसके बाद ड्रापबाक्स में उपलब्ध छात्रों की सूची से पहचान कर, छात्र के पैन नंबर एवं जन्मतिथि की सहायता से छात्र को इम्पोर्ट किया जाता है। छात्र का स्टेटस यदि ग्रीन होता है तो उसे इम्पोर्ट करना संभव होता है, जबकि रेड कलर वाले छात्र इम्पोर्ट के लिए अयोग्य होते हैं। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि सभी छात्र नवीनतम डेटा के साथ सही विद्यालयों में प्रविष्ट हों।

Udise+ Dropbox
Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad