RTE, 2009 के तहत आंध्र प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) आयोजित किए जाने संबंधी गाइडलाइन जारी, देखें आदेश
NCTE (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के दिशा-निर्देशों के अनुच्छेद 1 के अनुसार, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण करना उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है जो सरकारी या निजी प्रबंधन वाले विद्यालयों में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में राष्ट्रीय मानकों और शिक्षक गुणवत्ता का मापदंड सुनिश्चित किया जा सके।

भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय के सिविल अपील संख्या 1385/2025 के निर्णय के अनुसार, वे सेवारत शिक्षक जो RTE अधिनियम लागू होने से पहले नियुक्त किए गए थे और जिन्हें सेवानिवृत्ति से पहले पाँच वर्ष या अधिक की सेवा शेष है, उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण करनी होगी।
इस प्रकार, ऐसे सेवारत शिक्षक अपनी वर्तमान पदस्थापना के अनुरूप आवश्यक योग्यता प्राप्त करने हेतु TET परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
योग्यताएँ (Qualifications):
पेपर-1A के लिए न्यूनतम योग्यता (कक्षा I से V तक)
NCTE मानकों के अनुसार APTET में सम्मिलित होने के लिए 2011 के बाद निर्धारित योग्यताओं में न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों का प्रतिशत निम्नलिखित होगा —
i) इंटरमीडिएट / वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) परीक्षा में कम से कम 50% अंक (SC/ST/BC/PwBD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक) तथा प्राथमिक शिक्षा में दो (2) वर्ष का डिप्लोमा (जिसे किसी भी नाम से जाना जाए)।
या
ii) इंटरमीडिएट / वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंक (SC/ST/BC/PwBD उम्मीदवारों के लिए 45% अंक) तथा प्राथमिक शिक्षा में चार (4) वर्ष का स्नातक डिग्री (B.El.Ed)।
(या)
iii) इंटरमीडिएट / वरिष्ठ माध्यमिक (या उसके समकक्ष) परीक्षा में कम से कम 50% अंक। SC/ST/BC/PwBD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक, तथा दो (2) वर्ष का डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)।
(या)
2011 से पहले निर्धारित योग्यताओं में APTET में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम आवश्यक उत्तीर्ण अंकों का प्रतिशत इस प्रकार होगा —
iv) इंटरमीडिएट / वरिष्ठ माध्यमिक (या उसके समकक्ष) में कम से कम 45% अंक। SC/ST/BC/PwBD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 40% होंगे, तथा दो (2) वर्ष का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (जिसे किसी भी नाम से जाना जाता हो) आवश्यक होगा। यह NCTE विनियम 2002 (दिनांक 13.11.2002) तथा NCTE मान्यता एवं प्रक्रिया मानक 2007 (दिनांक 10.12.2007) के अनुसार होगा, जिन्हें समय-समय पर अधिसूचित किया गया है।
पेपर-1B के लिए न्यूनतम योग्यता
RCI मानकों के अनुसार (कक्षा I से V तक – विशेष शिक्षा के लिए)
i) इंटरमीडिएट / वरिष्ठ माध्यमिक (या उसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंक, तथा किसी भी विकलांगता श्रेणी में दो (2) वर्ष का D.Ed. (Special Education) डिप्लोमा।
(या)
ii) किसी भी विकलांगता श्रेणी में एक (1) वर्ष का Diploma in Special Education (DSE)।
(या)
iii) Diploma in Community Based Rehabilitation (DCBR) के साथ छह (6) माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम — Education of Children with Special Needs (CwSN) में।
(या)
iv) Post Graduate Diploma in Community Based Rehabilitation (PGDCBR) के साथ छह (6) माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम — Education of Children with Special Needs (CwSN) में।
(या)
v) Diploma in Multi Rehabilitation Worker (MRW) के साथ छह (6) माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम — Education of Children with Special Needs (CwSN) में।
(या)
vi) Junior Diploma in Teaching the Deaf (श्रवण बाधित बच्चों को पढ़ाने का कनिष्ठ डिप्लोमा)।
(या)
vii) दृष्टिबाधित (Visual Impairment) छात्रों के लिए प्राथमिक स्तर का शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (Primary Level Teacher Training Course in Visual Impairment)।
(या)
viii) Diploma in Vocational Rehabilitation – Mental Retardation (DVR-MR) / Diploma in Vocational Training and Employment – Mental ...
(या)
viii) डिप्लोमा इन वोकेशनल रिहैबिलिटेशन – मेंटल रिटार्डेशन (DVR-MR) / डिप्लोमा इन वोकेशनल ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट – मेंटल रिटार्डेशन (DVTE-MR), साथ में छह (6) माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम — Education of Children with Special Needs (CwSN) में।
(या)
ix) डिप्लोमा इन हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच (DHLS), साथ में छह (6) माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम — Education of Children with Special Needs (CwSN) में।
(या)
x) इंटरमीडिएट / वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण, साथ में किसी भी RCI द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता, जिसकी न्यूनतम अवधि एक (1) वर्ष हो, तथा छह (6) माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम — Education of Children with Special Needs (CwSN) में।
(या)
RCI (Rehabilitation Council of India) द्वारा अनुमोदित कोई अन्य समकक्ष योग्यता।
नोट:
(बिंदु i से x तक) SC/ST/BC/PwBD अभ्यर्थियों के लिए मूल आवश्यक योग्यता में न्यूनतम 45% अंक आवश्यक होंगे।
आगे जानने के लिए आदेश डाउनलोड करें👇
