शिक्षकों ने TET अनिवार्यता का किया विरोध, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने DM को दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
भदोही, ज्ञानपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले परिषदीय शिक्षकों ने आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी की अनिवार्यता को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक धीरेन्द्र यादव ने की।
शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करना अव्यावहारिक है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 2010 से पूर्व नियुक्त अध्यापकों के लिए टीईटी आवश्यक नहीं है। यह निर्णय लाखों शिक्षकों की सेवा व आजीविका को प्रभावित करेगा।
जिला संयोजक ने कहा कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पूरे देश में व्यापक आंदोलन करेगा। जिला संयोजक धीरेन्द्र यादव के अनुसार यह निर्णय वरिष्ठ शिक्षकों के अनुभव का अपमान है। जिला इकाई के सदस्यों ने बताया कि इस आदेश से प्रदेश के लगभग दो लाख शिक्षक प्रभावित होंगे।
उन्होंने मांग की कि सरकार को नियम संशोधित कर शिक्षकों की आजीविका बचानी चाहिए। कार्यक्रम में जिले के सभी नॉन टेट और टेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। हजारों शिक्षकों ने एकजुट होकर संघर्ष की तैयारी का संकल्प लिया।





Social Plugin