Type Here to Get Search Results !

टीईटी लागू होने के बाद यूपी में हुई ये 12 शिक्षक भर्तियां, लगभग इतने शिक्षकों ने नहीं उत्तीर्ण की है टीईटी, जानें समस्त विवरण

Sir Ji Ki Pathshala

टीईटी लागू होने के बाद यूपी में हुई ये 12 शिक्षक भर्तियां, लगभग इतने शिक्षकों ने नहीं उत्तीर्ण की है टीईटी, जानें समस्त विवरण

  • 2011 से 2018 तक सरकार ने शिक्षकों की 12 भर्तियां जारी कीं 
  • 2018 दिसंबर के बाद से नहीं हुई कोई भर्ती, निराश हैं लाखों बेरोजगार

टेट उत्तीर्ण शिक्षक भर्ती विवरण 

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक भर्ती विवरण
भर्ती वर्ष कुल पदों की संख्या
1. नवंबर 2011 72825
2. अक्टूबर 2012 9770
3. अप्रैल 2013 10800
4. जुलाई 2013 29334
5. अगस्त 2013 उर्दू भर्ती 4280
6. अक्टूबर 2013 10000
7. दिसम्बर 2014 15000
8. जनवरी 2016 उर्दू भर्ती 3500
9. जून 2016 16448
10. दिसम्बर 2016 12460
11. जनवरी 2018 68500
12. दिसम्बर 2018 69000

◾कुल टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या --- 3,21,917 

अगर इनमें रिक्त रह गए पदों की संख्या 10% माने तो लगभग 32,000 पदों को छोड़कर बचे लगभग 2,95,000 शिक्षक प्रदेश में टीईटी पास हैं और कुछ पीछे के साथियों में से भी लगभग 15 से 20 हजार टीईटी पास किए हुए हैं। जिनको मिलाकर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की कुल संख्या करीब 3,15,000 के करीब होती है।

अब बगैर टीईटी पास किए साथियों की अनुमानित संख्या निकाले तो इस समय प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कुल 3,38,590 शिक्षक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 1,20,860 शिक्षक कार्यरत हैं जिनको मिलाकर कुल संख्या 4,59,450 (शिक्षामित्र अनुदेशक छोड़कर) हो जाती है।

इस प्रकार देखा जाय तो कुल कार्यरत शिक्षकों में से टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या घटाई जाए तो आज की डेट में यूपी में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों ने टीईटी पास नही की है। (उपरोक्त आंकड़ा आधिकारिक स्रोतों से नही लिया गया है)


अब इस सब आंकड़े बाजी को निकालने का असली अर्थ बता दूं, कि हमारे वरिष्ठ गुरुजनों को कभी भी यह नहीं समझना है, कि हम टीईटी पास शिक्षक किसी भी लड़ाई में उनके साथ नहीं हैं, जैसे उन्होंने ops, पदोन्नति, ऑनलाइन उपस्थिति आदि सभी जरूरी मुद्दों पर उन्होंने हमारा नेतृत्व किया है, वैसे ही अभी भी आपको आगे रहना है, हम आपके पीछे इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।

साथियों इस समय आपको जिस भी शिक्षक संगठन के ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिले तो पीछे न हटें, बल्कि अगर हो सके तो प्रत्येक संगठन के लिए भीड़ बढ़ाएं , आपकी भीड़ ही आपकी जीत की चाभी है।

धन्यवाद

Top Post Ad

Bottom Post Ad