Type Here to Get Search Results !

स्कूलों के 500 मीटर दायरे से जंक फूड की दुकानें हटाएं - महानिदेशक स्कूल शिक्षा

Sir Ji Ki Pathshala

स्कूलों के 500 मीटर दायरे से जंक फूड की दुकानें हटाएं - महानिदेशक स्कूल शिक्षा 

लखनऊ, । महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने कहा कि बच्चों को अच्छा पोषण देने की हम सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों के पोषण के लिए घर से लेकर स्कूल और मीडिया को जागरूकता लानी चाहिए। बच्चों का जंक फूड के प्रति बढ़ता आकर्षण आने वाले समय में उनके लिए बीमारियों का एक प्रमुख कारण बनता जा रहा है। स्कूलों के 500 मीटर के दायरे में जंक फूड के स्टाल प्रतिबंधित करने जैसे कड़े नियम लागू करने जैसे उपायों को अपनाने का भी आह्वान किया गया।

यूपी सरकार और यूनिसेफ के सहयोग से एक राज्य स्तरीय कार्यशाला में लीना जौहरी ने कहा कि सरकार बच्चों और महिलाओं के पोषण को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बच्चों को उचित पोषण दें

शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि 2047 तक विकसित उप्र. और भारत बनाने का सरकार का सपना तभी पूरा होगा, जब बच्चों की सभी क्षमताएं विकसित हों। डॉ. अजय गुप्ता ने बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रयास के बारे में बताया।


Top Post Ad

Bottom Post Ad