आयकर विभाग को यूपी से 50 करोड़ आयकर चोरी की आशंका, हो रही है जांच

आयकर विभाग को यूपी से 50 करोड़ आयकर चोरी की आशंका, हो रही है जांच

इनकम टैक्स विभाग के अनुसार एसएसबी, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस, वायुसेना, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मियों के आयकर रिटर्न में *बोगस इंट्री के माध्यम से टैक्स Tax चोरी* किए जाने के तथ्य सामने उजागर हुए हैं। इनमें बीते दो वर्ष तथा उससे अधिक अवधि में आयकर रिटर्न भरने में गड़बड़ी करने वालों को अपडेट रिटर्न भरने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इनकम टैक्स Income Tax की शुरूआती छानबीन में सामने आया है कि टैक्स कंसलटेंट व वकील कमीशन लेकर सरकारी कर्मचारियों के आयकर रिटर्न में बोगस आंकड़े देकर उन्हें छूट दिलाते थे।

आयकर रिटर्न पर 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन

आयकर रिटर्न में मिलने वाली रकम पर 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता था। आयकर विभाग मामले में आगे की छानबीन कर रहा है। आयकर ने कर चोरी के मामले में 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में छापेमारी की थी। प्रदेश में वाराणसी, मुरादाबाद, गोंडा, अमरोहा व सुलतानपुर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छानबीन की गई थी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर शुक्रवार को लखनऊ व गोंडा में छापेमारी की गई थी।

पेनाल्टी के साथ रिटर्न न जमा करने वालों को मिलेगा नोटिस

नियमों के अनुरूप पेनाल्टी के साथ रिटर्न न जमा करने वालों को नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उनके विरुद्ध *विभागीय कार्यवाही की संस्तुति* भी की जाएगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org