परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट (First Aid Kit) रखे जाने के संबंध मे आदेश एवं दवाइयों की सूची देखें।
प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु चिकित्सा किट (उपयोगी दवायें) रखे जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
जैसा कि आप अवगत है कि समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों को प्रतिवर्ष भेजी जाने वाली कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की धनराशि से विद्यालयों में फर्स्ट एड बॉक्स तथा आवश्यक दवाओं के क्रय किये जाने के निर्देश दिये जाते हैं। जिसके फलस्वरूप समस्त परिषदीय विद्यालयों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है।
उक्त सन्दर्भ में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वाथ्य सेवामें अत्तर प्रदेश के पत्रांक महानिदेशक/कैम्प/2025/325 दिनांक 10 अप्रैल, 2025 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा प्राथनिक चिकित्सा किट में निम्नलिखित दवाईयां रखे जाने की सलाह दी गयी है-
💊 Medicine for Primary School
- ORS Powder
- Tab OfloÛacin 100 mg
- Syrup Paracetamol
- Syrup Ondem
- Syrup Metrogyl
- Syrup Diclomine
- Betadine Ointment
- Cotton) Gauze and Bandage
- Bandid
- Diclofenac gel Ointment
उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि समय शिक्षा अन्तर्गत अवमुक्त की जाने वाली कम्पोजिट स्कूल ग्राष्ट की धनराशि से उकतानुसार आवश्यक दवायें प्राथमिक विकास किट (First Aid Box) में उपलब्ध रखे जाने के सम्बन्ध में समसा विद्यालयों को निर्देशित करते हुए उपलब्धता सुनिश्चित करायें। साथ ही महानिदेशक, चिक्रिल्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि इन दवाइयों को देने से पहले किसी एम०वी०एस० चित्कित्सक की सलाह अवश्य ले लें।



Social Plugin