Type Here to Get Search Results !

यूपी में 18 जुलाई से शुरू होगा परिसीमन कार्य, पंचायत वार्ड सूची 10 अगस्त तक, परिसीमन कार्यक्रम जारी

Sir Ji Ki Pathshala

यूपी में 18 जुलाई से शुरू होगा परिसीमन कार्य, पंचायत वार्ड सूची 10 अगस्त तक, परिसीमन कार्यक्रम जारी

अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के परिसीमन का कार्य 18 जुलाई से शुरू होगा। नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम के सृजन एवं सीमा विस्तार के कारण विकासखंडों की प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आंशिक परिसीमन का कार्य पूरा कर अंतिम सूची का प्रकाशन 10 अगस्त तक किया जाएगा। मंगलवार को प्रमुख सचिव, पंचायतीराज अनिल कुमार की ओर से वार्डों के आंशिक परिसीमन का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया।

पंचायतीराज विभाग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 18 जुलाई से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारण सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी व उसका प्रकाशन 23 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक किया जाएगा। प्रस्तावित वार्डों की सूची पर आपत्तियां 29 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण तीन अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक किया जाएगा। वहीं वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन छह अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 18 जुलाई से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो रहा है। 14 अगस्त से बीएलओ घर-घर जाकर गणना करेंगे। ऐसे में वार्डों के परिसीमन का कार्य भी 18 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

एक हजार की आबादी पर नौ वार्ड का मानक

यूपी में पंचायत चुनावों के लिए वार्डों के परिसीमन का कार्य शुरू किया जाएगा। 1000 की जनसंख्या पर वार्डों की संख्या नौ होगी,1000 से 2000 के बीच जनसंख्या होने पर 11 वार्ड, 2001 से लेकर 3000 तक जनसंख्या पर 13 वार्ड और 3001 व उससे अधिक जितनी भी जनसंख्या हो 15 वार्ड बनाए जाएंगे। फिलहाल, 504 ग्राम पंचायतें घटी हैं और अब इनकी संख्या घटकर 57695 हो गई हैं। ग्राम पंचायतों में अभी 731811 वार्ड हैं और करीब 4608 वार्ड घटेंगे। अब करीब 7.27 लाख ग्राम पंचायत वार्ड होंगे।

Top Post Ad

Bottom Post Ad