शिक्षक भर्ती को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का बयान, अभी भर्ती का कोई प्रस्ताव नहीं
सरकार ने सदन में भी कहा, फिलहाल भर्ती नहीं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने विधानमंडल के बजट सत्र और ग्रीष्मकालीन सत्र में विधानसभा में स्पष्ट कहा था कि छात्र- शिक्षक अनुपात के अनुसार पर्याप्त शिक्षक कार्यरत हैं। लिहाजा, फिलहाल भर्ती करने का कोई विचार नहीं है।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपना विजन बताते हुए कहा है कि प्रत्येक स्कूल में 5 शिक्षक और अतिरिक्त के रूप में विषय अध्यापक देंगे। इसके बाद भी अगर जरूरत हुई, तो शिक्षकों की भर्ती करेंगे।
"सरकार ने आश्वासन दिया है कि स्कूलों के मर्जर से शिक्षकों का एक भी पद समाप्त नहीं होगा। यदि शिक्षकों की सेवा या भर्ती पर कोई समस्या आई तो शिक्षक संघ आंदोलन करने से पीछे नहीं रहेगा।"
योगेश त्यागी


Social Plugin