विद्यालय पेयरिंग उपरान्त उपस्थिति के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर के पत्रोंकः एस०एस०ए०/7850-54/2025-26 दिनॉक-24.06.2025 एवं पत्रॉकः एस०एस०ए०/9502-06/2025-26 दिनॉक-01.07.2025 के द्वारा आपके विद्यालयों की पेयरिंग विकास क्षेत्र मछरेहटा के अन्यत्र विद्यालयों से की गयी है। अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि आपके विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र पेयरिंग वाले विद्यालयों में नियमित उपस्थिति नहीं दे रहे है जिससे छात्रों के शिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।
अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए अध्यनरत छात्रों की पेयरिंग वाले विद्यालयों में नियमित उप्तस्थिति दिये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए नियमित उपस्थिति कराना सुनिश्चित करें।
(अजय गुप्त मौर्य)
खण्ड शिक्षा अधिकारी


Social Plugin