जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष कक्षा 9 व 11 में प्रवेश हेतु अधिसूचना

जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष कक्षा 9 व 11 में प्रवेश हेतु अधिसूचना

जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष कक्षा 9 में प्रवेश हेतु पात्रता की शर्ते देखे।

पात्रता की शर्ते - कक्षा IX 

  1. केवल वे उम्मीदवार जो जिले के वास्तविक निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उसी जिले में सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा VIII में पढ रहे हैं जहां ज0न0वि0 संचालित हो रहा है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते हैं, पात्र होंगे। 
  2. उम्मीदवार का जन्म 01.05.2011 से 31.07.2013 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच हुआ हो। यह अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है।

कक्षा IX हेतु चयन परीक्षा

  • हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, एवं विज्ञान ।
  • ओएमआर आधारित आब्जेक्टिव टाइप
  • द्विभाषीय प्रश्न-पत्र (हिन्दी तथा अंग्रेजी)
  • पाठयक्रम तथा चयन मानदंड के लिए कृपया प्रासपेक्ट्स का संदर्भग्रहण करें।

पात्रता की शर्ते - कक्षा XI 

  1. उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2025-26 (अप्रैल 2025 से मार्च 2026 सत्र ) / 2025 (जनवरी से दिसम्बर 2025 सत्र) में उसी जिले में सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा -X में अध्ययनरत रहा हो जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है। 
  2. दिनांक 01.06.2009 से 31.07.2011 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच जन्म हुआ हो। 

कक्षा -XI हेतु चयन परीक्षा

  • बौद्धिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान ।
  • ओएमआर आधारित आब्जेक्टिव टाइप
  • द्विभाषीय प्रश्न-पत्र (हिन्दी तथा अंग्रेजी)
  • पाठयक्रम तथा चयन मानदंड के लिए कृपया प्रासपेक्ट्स का संदर्भ ग्रहण करें। 
  • यदि दसवीं कक्षा की पढ़ाई और निवास का जिला समान है तो अभ्यर्थी पर जिला स्तरीय मेरिट हेतु विचार किया जायेगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org