परिषदीय विद्यालयों हेतु नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम देखें और PDF डाउनलोड करें।
विषय:- परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र - छात्राओं को कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में ।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांकःबे०शि०प०/15520-693/2024-25दिनांक 26.12.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2025 में दिये जाने वाले अवकाशों की तालिका प्रेषित की गयी थी। उक्त पत्र में अवकाश तालिका के साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 में पढ़ाई के घंटे निर्धारित किया जाना, जिलाधिकारी द्वारा अवकाश अनुमन्य किया जाना आदि निर्देश भी प्रेषित किये गये थे ।
उल्लेखनीय है कि शासन के पत्र संख्या: 529 / 79-6-2015 दिनांक: 26 जून, 2015 द्वारा कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा / मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्रेषित किये गये हैं।
उक्त पत्र में दो सत्रीय परीक्षाएं क्रमशः अगस्त एवं दिसम्बर में तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर में और वार्षिक परीक्षा मार्च में आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के भाग - 7 (पाठ्यचर्या और प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण किया जाना) में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए पत्र के साथ संलग्न पाठ्यक्रम के कक्षावार मासिक विभाजन के आधार पर विद्यालयों में कक्षावार अध्यापन का कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।
संलग्नकः उक्तवत् ।भवदीय
मासिक पाठ्यक्रम की PDF डाउनलोड करें 👇


Social Plugin