प्रदेश के 87 विद्यालयों को यूपी बोर्ड की मान्यता, 17 स्कूलों को सशर्त मान्यता

प्रदेश के 87 विद्यालयों को यूपी बोर्ड की मान्यता, 17 स्कूलों को सशर्त मान्यता

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2027 के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों को मान्यता देने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में बरेली, मेरठ और प्रयागराज क्षेत्र के विद्यालयों के प्रस्तावों पर विचार कर आंशिक स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के 15, मेरठ और बरेली के एक-एक विद्यालयों को सशर्त मान्यता प्रदान की गई है। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अंतिम मान्यता विद्यालयों की ओर से निर्धारित शर्तों की पूर्ति के बाद ही दी जाएगी।

  • नई मान्यता वर्ष 2027 तक प्रभावी, शासन ने जारी किया पत्र
  • इनमें वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के सर्वाधिक 29 विद्यालय शामिल

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के 87 विद्यालयों को यूपी बोर्ड से मान्यता दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्त की ओर से यूपी बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए वित्तविहीन विद्यालयों को वर्ष 2027 तक की मान्यता प्रदान करने की संस्तुति की गई है।

यह स्वीकृति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत दी गई है। 87 में क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सर्वाधिक 29, मेरठ के 27, प्रयागराज के 15, बरेली के 11 और गोरखपुर के पांच विद्यालय शामिल हैं। शासन के इस निर्णय से सैकड़ों छात्रों के भविष्य को स्थायित्व मिलेगा और विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस स्वीकृति के बाद संबंधित विद्यालय यूपी बोर्ड से संबद्ध होकर शैक्षिक गतिविधियों को आगे बढ़ा सकेंगे। इनमें कुछ विद्यालयों ने नए विषयों की पढ़ाई की मान्यता के लिए आवेदन किया था, जिन्हें स्वीकृति मिल गई है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org