Type Here to Get Search Results !

टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालयों के लिये तैयार की गयी समय-सारिणी संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश देखें।

Sir Ji Ki Pathshala

टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालयों के लिये तैयार की गयी समय-सारिणी संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश देखें।

टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालयों के लिये तैयार की गयी समय-सारिणी संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश इस तरह हैं - 

1️⃣ संलग्न समय-सारिणी के अनुसार विद्यालय में शिक्षण अधिगम एवं अन्य गतिविधियाँ सुनिश्चित की जायेंगी ।

2️⃣ विद्यालय अवधि के प्रथम 15 मिनट में प्रार्थना सभा, योग और छात्र - उपस्थिति गणना / अंकन का कार्य किया जाये।

3️⃣ मध्याहन भोजन वितरण के लिये 30 मिनट निर्धारित है। इस अवधि में बच्चों को बैठाना, भोजन वितरण कराना एवं वापस कक्षा में जाने का कार्य पूर्ण किया जाये।

4️⃣ विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार समय-सारिणी तैयार की जाये। विद्यालय में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या के आधार पर ही समय-सारिणी के अनुरूप प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षाओं का विभाजन एवं आवंटन किया जाये।

5️⃣ दैनिक शिक्षण योजना एवं साप्ताहिक शिक्षण योजना को लागू करते हुये पाठ्यपुस्तकों में उल्लिखित मासिक विभाजन के अनुसार कक्षावार एवं विषयवार पाठ्यक्रम प्रत्येक माह अवश्य पूर्ण कराया जाये । कक्षावार, कालाँशवार, विषयवार एवं दिवसवार समय-सारिणी के अनुपालन किये जाने हेतु प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये ।

6️⃣ विद्यालयों में प्रभावी कक्षा शिक्षण हेतु उपलब्ध करायी गयी विभिन्न शैक्षणिक सामग्री यथा- संदर्शिका, कार्यपुस्तिका, प्रिंटरिच सामग्री, टी०एल०एम०, किट्स, तालिका आदि का उपयोग कराते हुये प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित किया जाये ।

7️⃣ विद्यालय की कक्षावार एक समेकित समय-सारिणी प्रधानाध्यापक कक्ष एवं विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाये, जिससे कि अभिभावकों, निरीक्षणकर्ता एवं अन्य आगन्तुकों को कक्षावार कालशवार एवं विषयवार समय-सारिणी ज्ञात हो सके। विद्यालयों द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली समय-सारिणी का मुद्रण विद्यालय के कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से किया जायेगा ।

8️⃣ सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से तथा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान भी समय-सारिणी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में पठन-पाठन हेतु निर्धारित समय-सारिणी (Time Table) के अनुपालन के संबंध में।

Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad