नए आधार जिसमें केवल जन्म वर्ष (Birth Year) लिखा होता है, आधार में दी गई पूरी जन्मतिथि (DOB) ऐसे निकालें।
नए आधार जिसमें केवल जन्म वर्ष (Birth Year) लिखा होता है, आधार में दी गई पूरी जन्मतिथि (DOB) ऐसे निकालें।
नए आधार में जिसमें केवल जन्म वर्ष (Birth Year) लिखा होता है, ऐसे आधार में दी गई पूरी जन्मतिथि (DOB) जानने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें।
- सर्वप्रथम UIDAI की 👉 इस लिंक पर जाएँ।
- अब आधार OTP से लॉगिन करने के पश्चात दाहिने साइड में ऊपर की ओर *आधार धारक की फोटो पर* क्लिक करें, क्लिक करते ही जन्मतिथि के सभी विवरण दिखेंगे।
- (आधार डाउनलोड करके PDF अगर देखेंगे तो उसमें भी जन्म का वर्ष ही दिखेगा।)
- अगर आपके पास *आधार पर्ची/रजिस्ट्रेशन स्लिप* हो तो आपको उसमे भी पूरी जन्मतिथि लिखी मिल जाएगी।