Type Here to Get Search Results !

CUET UG Result : 2847 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेटाइल

Sir Ji Ki Pathshala

CUET UG Result : 2847 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेटाइल

नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हुई सीयूईटी-यूजी परीक्षा में पंजाब की कॉमर्स स्ट्रीम की अनन्या जैन ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। अन्यया को पांच विषयों में से चार में 100 पर्सेटाइल, जबकि पांचवें में 99 पर्सेटाइल आए हैं। अनन्या को पांच विषयों में कुल 1,250 में से 1225.93 अंक मिले हैं।

मेरिट में दिल्ली के आर्जव जैन दूसरे, हरियाणा की पूर्वा सिंह तीसरे, राजस्थान के अनीश जैन चौथे, हरियाणा के राघव सराफ पांचवें, दिल्ली के तन्मय जैन छठे स्थान पर हैं। पांच विषयों की शीर्ष-20 की मेरिट में 13 बेटियां हैं। खास बात यह है कि अलग-अलग विषयों की श्रेणी में कुल 2847 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेटाइल मिला है। ब्यूरो

अनन्या जैन टॉपर, चार विषयों में 100 पर्सेटाइल, आर्जव दूसरे, पूर्वा तीसरे स्थान पर 17 को 3 विषयों में 100 पसेंटाइल : एनटीए के अधिकारी ने बताया कि कुल पांच विषयों की परीक्षा देनी जरूरी थी। 17 छात्रों को तीन विषयों में 100 पसेंटाइल, 150 छात्रों को दो विषयों में और कुल 2,679 उम्मीदवारों को एक विषय में 100 पसेंटाइल मिले हैं।

Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad