Type Here to Get Search Results !

LT Grade शिक्षक और प्रवक्ता के 9017 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

Sir Ji Ki Pathshala

LT Grade शिक्षक और प्रवक्ता के 9017 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहयोग न मिलने से संबंधित खबर अमर उजाला के चार जुलाई के अंक में प्रकाशित होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 9017 पदों का अधियाचन लॉक (फाइनल) कर दिया है।

इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की टीम ने आयोग में जाकर विषयवार आरक्षण सहित उन सभी बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिन पर आयोग ने जानकारी मांगी थी। अगर आयोग को अब कोई विसंगति नहीं मिलती है तो अभ्यर्थियों को जल्द ही नई भर्ती की सौगात मिलेगी। अभ्यर्थियों को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का सात साल और प्रवक्ता भर्ती का पांच साल से इंतजार है।

इससे पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तीन माह पहले एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के 8905 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा - आयोग को भेजा था, लेकिन आयोग ने अधियाचन वापस भेज दिया। आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से विषयवार आरक्षण निर्धारित करने व अन्य आपत्तियों के निस्तारण समेत - अधियाचन दोबारा मांगा था।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 15 विषयों और प्रवक्ता भर्ती 20 विषयों में होनी है। कुछ दिन पहले तक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रवक्ता पद के लिए पुरुष वर्ग में 19 विषयों व महिला वर्ग में एक विषय का अधियाचन भेजा था। आयोग नई भर्ती का विज्ञापन तभी जारी कर सकता है, जब उसे सभी विषयों के अधियाचन मिल जाएं।

प्रवक्ता भर्ती का आधा-अधूरा अधियाचन मिलने के साथ ही आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का कोई अधियाचन नहीं मिला था, जबकि अभ्यर्थी नई भर्ती के लिए आंदोलन के जरिये आयोग पर दबाव बना रहे थे। अब सभी विसंगतियों का निराकरण होने के साथ प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षक के 9017 पदों का अधियाचन लॉक हो जाने से नई भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी होने की उम्मीद है।

यूपीपीएससी ने विषयवार आरक्षण सहित चार-पांच बिंदुओं पर मौखिक जानकारी मांगी थी। विभाग की टीम ने आयोग के समक्ष सभी बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। आयोग के सभी सवालों का जवाब देने के बाद प्रवक्ता और एलटी ग्रेड शिक्षक के 9017 पदों का अधियाचन लॉक कर दिया गया है।

- एके द्विवेदी, अपर निदेशक (राजकीय), माध्यमिक शिक्षा

Top Post Ad

Bottom Post Ad