Type Here to Get Search Results !

'एक पेड़ मां के नाम 2.0' थीम पर यूपी आज 37 करोड़ पौधे लगाकर रचेगा कीर्तिमान

Sir Ji Ki Pathshala

'एक पेड़ मां के नाम 2.0' थीम पर यूपी आज 37 करोड़ पौधे लगाकर रचेगा कीर्तिमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' थीम पर प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण कर कीर्तिमान रचा जाएगा। योगी अयोध्या-आजमगढ़ में 'पौधरोपण महाभियान-2025' का शुभारंभ करेंगे। सभी मंत्री जनपदों में रहकर पौधरोपण करेंगे। इसके लिए नर्सरियों आदि में 52.43 करोड़ पौधे तैयार हैं। नामित नोडल अधिकारियों ने आवंटित जिलों में मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 

मुख्यमंत्री पौधरोपण कर जनसंवाद करेंगे और कार्बन क्रेडिट के तहत सात किसानों को चेक भी देंगे। राज्यपाल आनंदी बेन बाराबंकी, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य मेरठ, ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधरोपण करेंगे। पूरे अभियान में 26 विभागों और 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता रहेगी। सभी 18 मंडलों में से सर्वाधिक पौधे लखनऊ मंडल में लगेंगे। सभी विभागों के लिए लक्ष्य तय किया गया है। वन, वन्यजीव, पर्यावरण विभाग मिलकर सर्वाधिक 14 करोड़ से अधिक पौधे लगाएंगे। वन विभाग सड़क किनारे 1.14 करोड़, एक्सप्रेसवे किनारे 2.50 लाख पौधे लगाएगा। अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, त्रिवेणी वन आदि की स्थापना होगी। सहजन भंडारा के तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवासीय योजना, जीरो पॉवर्टी लाभार्थियों को सहजन के दो-दो पौधे रोपने को दिए जाएंगे।

Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad