परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं/कर्मचारियों के विरुद्ध Notice and Departmental Proceeding की कार्यवाही मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किये जाने के सम्बन्ध में।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं / कर्मचारियों के विरुद्ध Notice and Departmental Proceeding की कार्यवाही मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है ।
अतः उक्त के दृष्टिगत जनपद कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं/शिक्षामित्र / अनुदेशको / कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह समय से विद्यालय में उपस्थित होकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुये शिक्षण / शैक्षणिक कार्यो को करना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय के प्रधान शिक्षक / इंचार्ज प्रधान शिक्षक को निर्देशित किया जाता है कि वह विभागीय नियमों के आलोक में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थति से बचा जा सकें।
BSA Unnao


Social Plugin