Type Here to Get Search Results !

समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए सत्र में 3288 स्कूलों में बनेगी लर्निंग बाई डूइंग लैब

Sir Ji Ki Pathshala

समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए सत्र में 3288 स्कूलों में बनेगी लर्निंग बाई डूइंग लैब

लखनऊ। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में लर्निंग बाई डूइंग (प्रयोग करके सीखने) लैब की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाई के साथ लकड़ी व धातु से नए प्रयोग, ऊर्जा व पर्यावरण, कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य व पोषण जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नए सत्र 2025-26 में ये लैब 3288 और स्कूलों में स्थापित की जाएगी।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रयोग करके सीखने की यह लैब सीएम योगी आदित्यनाथ के संकल्प के अनुरूप शिक्षा को किताबी ज्ञान से निकालकर रोजगार परक, व्यावहारिक और जीवनोपयोगी बना रही है। इससे न सिर्फ बच्चे हुनरमंद, स्वावलंबी बन रहे हैं, बल्कि प्रदेश को स्किल इंडिया मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर राज्य की आधारशिला भी रखी जा रही है।

Top Post Ad

Bottom Post Ad