अंत: जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2025 से

अंत: जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2025 से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण एवं समायोजन की आवेदन तिथि संशोधित कर दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से शनिवार को संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

आदेशानुसार 28 जुलाई को छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए, प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक की आवश्यकता वाले तथा आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी। 29 जुलाई से 01 अगस्त तक इच्छुक शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। तथा 02 अगस्त को बीएसए द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कराने के उपरांत 04 अगस्त को स्थानांतरण समायोजन सूची निर्गत की जाएगी।

स्वैच्छिक अन्तःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन 2.0 की 

 नवीन समय सारिणी

क्र. सं.कार्यवाहीदिनांक
1Udise पोर्टल पर Deficit और Surplus विद्यालयों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाना28-07-2025
2शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना29-07-2025 से 01-08-2025 तक
3BSA द्वारा ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाना02-08-2025
4स्थानांतरण की सूची निर्गत करना04-08-2025

देखें आदेश - 👇

💥 समायोजन 2.0 की नई समय सारिणी जारी, देखें आदेश

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org