उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 6 जुलाई को चलाए जाने वाले ट्विटर (X) महाअभियान का उ0 प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने किया समर्थन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 6 जुलाई को चलाए जाने वाले ट्विटर (X) महाअभियान का उ0 प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने किया समर्थन
विद्यालयों अध्यापकों एवं छात्रों के विलय के सम्बन्ध में।
महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कम संख्या छात्रों वालें विद्यालय के दूसरे विद्यालय में मर्जर (विलय) करने का आदेश अव्यवहारिक जनविरोधी एवं शिक्षा-शिक्षक विरोधी तथा उन्हें परेशान करने वाली है। जबकि इन विद्यालयों को असंतृप्त ग्रामसभा के रूप में तथा निःशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 के अन्तर्गत स्थापित किया गया है। इन विद्यालयों का मर्जर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जा रहा है। इसमें भौगोलिक जानकारी शून्य है, नक्शे पर यद्यपि विद्यालय पास दिखा रहा है। फिर भी रास्ते एवं भौगोलिक स्थिति में इसकी दूरी 2 से 3 किमी हो रही है। जिससे विद्यायल में पढ़ने वाले नौनिहालों के समक्ष बहुत दुरूह स्थिति उत्पन्न हो रही है।
अतः ऐसी स्थिति में सरकार के विलय आदेश के विरूद्ध आपके संगठन द्वारा चलाए जा रहे, आन्दोलनात्मक कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ पूर्व रूप से समर्थन करने का निर्णय लिया है। तथा इस आन्दोलन के दौरान आपके संगठन द्वारा आंदोलन के सम्बन्ध में जो भी कार्यक्रम चलाया जायेगा उसमें पूर्ण रूप से सहभागिता का भी विश्वास दिलाता है।

📢स्कूल मर्जर के खिलाफ़ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ट्वीटर (X) महाअभियान:
— Sir Ji Ki Pathshala (@sirji_pathshala) July 5, 2025
🗓️दिनांक: 06 जुलाई (रविवार)
🕐समय: अपराह्न 01:00 बजे
🧑🏫जय शिक्षक, जय भारत🇮🇳
फालों करें:- @sirji_pathshala pic.twitter.com/ZSHe5IWelb