हमारी सरकार आने पर विद्यालय विलय का फैसला होगा वापस - बसपा सुप्रीमो मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में स्कूलों के विलय के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि बसपा की सरकार आने पर यह फैसला वापस लिया जाएगा। उन्होंने बुधवार को जारी अपने बयान में प्रदेश सरकार से अपील की है कि वह अपना स्कूलों के विलय का फैसला गरीब छात्र-छात्राओं के हित में तुरंत वापस ले। बसपा सुप्रीमो ने अपने बयान में कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के विलय की आड़ में कई स्कूलों को बंद करने का फैसला करोड़ों बच्चों को घर के पास दी जाने वाली सुगम सरकारी शिक्षा व्यवस्था के लिए न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार फैसला वापस नहीं लेती है तो बसपा सरकार बनने पर इस फैसले को रद्द करके दोबारा पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी
![]() |
| मायावती : बसपा सुप्रीमो |
बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के युग्मन/एकीकरण की आड़ में बहुत सारे स्कूलों को बंद करने वाला जो फैसला लिया गया है, वह ग़रीबों के करोड़ों बच्चों को उनके घर के पास दी जाने वाली सुगम व सस्ती सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रति न्याय नहीं, बल्कि पहली…
— Mayawati (@Mayawati) July 2, 2025


Social Plugin