ECCE एजुकेटर भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए रोजगार संगम सेवायोजन पोर्टल पर बना लें अपनी आईडी
▪️सबसे पहले सेवायोजन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
▪️होम पेज JobSeeker पर क्लिक करे।
▪️नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए JobSeeker साइन इन पर क्लिक करे।
▪️कैंडिडेट का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि,जेंडर आदि जानकारी भरे।
▪️यूजर आईडी, पासवर्ड क्रिएट करे,
▪️कैप्चा भरे और आधार वेरीफाई पर क्लिक करे।
▪️आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भरकर सबमिट पर क्लिक करे।
लॉगिन स्टेप
पुनः होम पेज पर आये, यूजर आईडी पासवर्ड फील करके लॉगिन करे।
कंडीडेट सम्पूर्ण डिटेल फील करके प्रोफाइल कंप्लीट कर लें।
आप सभी अपना आईडी बना लें और भर्ती प्रकिया शुरू हो गयी है।


Social Plugin