राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के 7466 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के 7466 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, देखें विज्ञापन

प्रयागराज, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों में खासा उत्साह है। इस बार कंप्यूटर विषय की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है। बीएफए करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है।

बीएड को अधिमानी अर्हता के रूप में रखा है, यानि चयन में बीएड वालों को वरीयता मिलेगी। पुरुष वर्ग में 4860, महिला वर्ग में 2525 जबकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 81, कुल 7466 पद हैं। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष का होना चाहिए। आयुसीमा को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है और अधिकतम आयुसीमा में छूट देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, जबकि आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि चार सितंबर है। इस भर्ती में विज्ञान में सर्वाधिक 1337 (764 पुरुष व 573 महिला) पद हैं। गणित में 1093 (556 पुरुष व 537 महिला) जबकि कंप्यूटर विषय में 1056 (601 पुरुष व 455 महिला) पद हैं।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा दो चरणों में होगी - प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा

🔷 प्री ऑब्जेक्टिव

🔷 मेंस लिखित

महत्वपूर्ण तिथियाँ

▪️विज्ञापन जारी होने की तिथि- 15 जुलाई 2025
▪️ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 28 जुलाई 2025
▪️ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 अगस्त 2025
▪️परीक्षा तिथि- अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में संभावित 

योग्यता और आयु सीमा

▪️योग्यता- संबंधित विषय में स्नातक डिग्री के साथ बी.एड. होना अनिवार्य है।
▪️आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

▪️सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग - 125 रुपये
▪️एससी और एसटी वर्ग - 85 रुपये

विषयों के अनुसार पद

हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा समेत कई विषय शामिल है।

आवेदन प्रक्रिया

▪️ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी।

▪️आवेदन करने के लिए OTR प्रक्रिया अनिवार्य है।

👉 विज्ञापन की पूरी PDF यहां से कर डाउनलोड 





Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org