Type Here to Get Search Results !

चयन वेतनमान प्रक्रिया और डीए अवशेष भुगतान को लेकर महत्वपूर्ण सूचना

Sir Ji Ki Pathshala

चयन वेतनमान प्रक्रिया और डीए अवशेष भुगतान को लेकर महत्वपूर्ण सूचना

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने समस्त शिक्षकों और संबंधित पदाधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। उनके अनुसार, 53 से 55 प्रतिशत के अंतर का DA अवशेष बिल वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त विकास खंडों को प्रेषित कर दिया गया है। 

संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रेषित बिल का भली-भांति परीक्षण कराकर आज या कल तक अनिवार्य रूप से वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जमा करा दें। इससे DA अवशेष का भुगतान समय पर सुनिश्चित हो सकेगा। 

**चयन वेतनमान प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश**  

जिन शिक्षकों का चयन वेतनमान ड्यू है या जिनकी ड्यू डेट बीत चुकी है, उन्हें ऑनलाइन चयन वेतनमान प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार के प्रपत्र या शपथ पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होने के कारण अब सब कुछ पारदर्शी और स्पष्ट है। 

शिक्षकों को केवल यह सुनिश्चित करना है कि उनका चयन वेतनमान उनके विकास खंड के वेतन कार्य देख रहे संबंधित व्यक्ति की ID पर दिखाई दे रहा है या नहीं। यदि चयन वेतनमान दिखाई दे रहा है, तो शिक्षकों को कोई अतिरिक्त कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है; उन्हें केवल प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रतीक्षा करनी है। 

यदि चयन वेतनमान संबंधित ID पर दिखाई नहीं दे रहा है, तो शिक्षकों को तत्काल कारण का पता लगाकर समस्या का समाधान करवाना होगा। जिला अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि समस्या के निराकरण के तुरंत बाद चयन वेतनमान दिखाई देने लगेगा। 

**शिक्षकों से अपील**  

अभिषेक सिंह ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और अपने विकास खंड के संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

*उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद बाराबंकी*  

*अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष*

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area