CUET-UG : विश्वविद्याल की स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए आज से दो पालियों में सीयूईटी-यूजी

CUET-UG : विश्वविद्याल की स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए आज से दो पालियों में सीयूईटी-यूजी

लखनऊ । कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2025 मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को देश भर के 250 से अधिक विश्वविद्यालयों की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश दिए जाएंगे।

कई बदलावों के साथ इस बार परीक्षा होगी। प्रेप गुरु की सह संस्थापक रोमा बच्चानी ने बताया कि परीक्षा में 61 विषय की जगह 37 विषय ही हैं। परीक्षा केन्द्रों की जानकारी छात्र-छात्राओं को इंटीमेशन स्लिप के माध्यम से मिल गई है। सीयूईटी यूजी ऑनलाइन होगी पर कुछ विषयों की परीक्षा ऑफलाइन होगी। परीक्षा के समय से आधा घंटा पूर्व केन्द्र पर पहुंचना रहेगा। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। सीयूईटी यूजी के लिए देश भर से 13 लाख से अधिक आवेदन आए हैं।

CUET UG Admit Card Download Link: cuet.nta.nic.in

CUET 2025 के लिए परीक्षा समय और स्लॉट

परीक्षा के लिए तीन स्लॉट उपलब्ध होंगे। CUET 2025 एडमिट कार्ड के साथ, उसी के लिए समय को सार्वजनिक किया जाएगा। दो स्लॉट से अधिक आयोजित किए जाने वाले विषय नीचे दी गई तालिका में दिखाए गए हैं।

CUET 2025 SlotCUET 2025 Timing
Slot 19 am to 12.15 pm
Slot 23 pm to 6.45 pm
Slot 3To be announced

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org