अब किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का जवाब ऑनलाइन ही मान्य होगा, मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से देना होगा नोटिस का जवाब

अब किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का जवाब ऑनलाइन ही मान्य होगा, मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से देना होगा नोटिस का जवाब

सीतापुर, बेसिक शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों व कर्मचारियों पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई केवल ऑनलाइन ही मान्य होगी। शिक्षक मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही नोटिसों का जवाब देंगे। इसको लेकर सभी को निर्देशित कर दिया गया है।

Manav Sampada

परिषदीय विद्यालयों का बीएसए व खंड शिक्षाधिकारी औचक निरीक्षण करते है। इस पर कार्रवाई का पत्र शिक्षकों को उपलब्ध करवा दिया जाता था। वहीं शिक्षकों को नोटिस मिलने पर वह जवाब ऑफलाइन देते थे। अब इस पर लगाम लगेंगी। नई व्यवस्था के तहत मानव संपदा पोर्टल पर कार्रवाई अपलोड की जाएगी। साथ ही शिक्षक ऑनलाइन ही उसका जवाब देंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक केवल ऑनलाइन ही अपना जवाब दाखिल करें।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org