Type Here to Get Search Results !

यूपी को मिले 12 और पीएमश्री विद्यालय, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए शिक्षा मंत्रालय से मिलेगा बजट

Sir Ji Ki Pathshala

यूपी को मिले 12 और पीएमश्री विद्यालय, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए शिक्षा मंत्रालय से मिलेगा बजट

लखनऊ। प्रदेश में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कवायद के क्रम में प्रदेश को 12 और पीएमश्री विद्यालय मिले हैं। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (PAB) ने इसकी संस्तुति कर दी है।

इनमें अमेठी, बाराबंकी, बहराइच के भी माध्यमिक विद्यालय हैं। पहले से चल रहे इन विद्यालयों में पठन-पाठन गतिविधियों को और बेहतर करने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए शिक्षा मंत्रालय बजट देगा।

प्रदेश में 145 माध्यमिक विद्यालय पीएमश्री विद्यालय के रूप में उच्चीकृत किए जा रहे हैं। ये विद्यालय कक्षा छह से 12 तक के हैं। इन विद्यालयों में खेलकूद सुविधाओं, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। वहीं यहां के शिक्षकों को अत्याधुनिक तरीके से पठन-पाठन के लिए टैबलेट भी दिया जाएगा। साथ ही क्षमता संवर्धन के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण भी होगा। 

इन जिलों के ये विद्यालय शामिल : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच, राजकीय इंटर कॉलेज राजा फतेहपुर अमेठी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैदपुर बाराबंकी, राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर, जीजीआईसी दुद्धी सोनभद्र, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ फर्रुखाबाद, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड रोड मेरठ, गवर्नमेंट ब्वॉयज इंटर कॉलेज रायदोपुर आजमगढ़, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गुरमुरा सोनभद्र, गवर्नमेंट कन्या इंटर कॉलेज देवबंद सहारनपुर, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज पुरकाजी मुजफ्फरनगर।

Top Post Ad

Bottom Post Ad