जातिवार गणना की सटीक जानकारी जुटाने के लिए जियो फेंसिंग टैबलेट व एआइ का होगा प्रयोग

जातिवार गणना की सटीक जानकारी जुटाने के लिए  जियो फेंसिंग टैबलेट व एआइ का होगा प्रयोग

नई दिल्लीः आजादी के बाद पहली बार हो रही जातिवार गणना के सटीक आंकड़े जुटाने के लिए सरकार ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। जनगणना और जातिवार गणना डिजिटल होगी और सारे आंकड़े इलेक्ट्रानिक टैबलेट पर लिए जाएंगे। विभिन्न पैरामीटर पर आंकड़ों के विश्लेषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के इस्तेमाल की भी तैयारी चल रही है।

Cast Census of India

जनगणना कराने वाले महापंजीयक और जनगणना आयुक्त कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार आंकड़े जुटाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी टैबलेट की जियो फेंसिंग की जा रही है। जियो फेंसिंग की वजह से उक्त टैबलेट में आंकड़े तभी भरे जा सकेंगे, जब जनगणना कर्मी खुद उस जगह पहुंचेगा, जहां का डाटा उसे जुटाना है। यानी हर गली, मोहल्ला, गांव में इस्तेमाल होने वाला टैबलेट पहले से तय होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है। एआइ के प्रयोग से आंकड़ों से निष्कर्ष तत्काल निकाला जा सकेगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org