अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण (जिले के अंदर) आज से, देखें आवेदन करने हेतु लिंक

अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण (जिले के अंदर) आज से, देखें आवेदन करने हेतु लिंक

जिले के अंदर म्यूच्यूअल स्थानांतरण की साइट अभी अपडेट नहीं हो सकी है। अतः इसी लिए अभी सभी डिटेल मिसमैच आ रही है। उम्मीद है आज शाम तक साइट प्रॉपर तरीके से काम करने लगेगी।

Intra District Mutual Transfer 2024-25

अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर (जिले के बाहर) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल 1 अप्रैल से प्रारम्भ हो चुके हैं। जबकि अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण (जिले के अंदर) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज शाम तक शुरू होने की पूरी संभावना है।

कुछ मुख्य बिंदु जो आपको अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए रजिस्ट्रेशन में ध्यान रखना है...

  • एक बार फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद उसमें करेक्शन का कोई ऑप्शन नही है।
  • अधिकतम तीन जनपदों और न्यूनतम 1 जनपद का विकल्प आप दे सकते हैं।
  • यदि आपको अपना म्यूच्यूअल अटूट बंधन के साथ मिल गया है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दोनों लोग एक-एक ही वांछित जनपद का ऑप्शन भरें, इससे गठबंधन और अटूट होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट लेने के बाद उसकी pdf को अपनी मेल अथवा Google Drive पर सेव अवश्य कर लें, अन्यथा रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बीतने के बाद आप इसकी pdf पुनः नहीं डाउनलोड कर पाएंगे।

नोट- अभी जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। जो लिंक ओपन करने पर स्क्रीनशॉट में दिख रहा है यह पुराना लिंक है और यह समायोजन का लिंक है। अतः धैर्य रखें जैसे ही पोर्टल लाइव होगा ,उसकी सूचना हमारी एक्सक्लूसिव टीम यथाशीघ्र आपको समूह के माध्यम से दे देगी।

अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु वेबसाइट का लिंक एक्टिव होते ही आपको आपको ग्रुप के माध्यम से सूचना दी जाएगी, तब तक धैर्य रखें।

🔗 लिंक एक्टिव हो चुकी है।

अन्तः जनपदीय (जनपद के अंदर) म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रारम्भ..*

 *लिंक* 👉 https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intraMutual.aspx

🙏🙏🙏

👇 यह पुरानी समायोजन की लिंक है

https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intra.aspx

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org