अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ARP) के रिक्त पदों के लिए दोबारा से आवेदन लिए जाएंगे।
श्रावस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराई गई एकेडमिक रिसोर्स पर्सन / विषय विशेषज्ञ परीक्षा में 13 शिक्षक फेल हो गए। ऐसे में जहां उनकी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। वहीं ये बच्चों को कितनी बेहतर शिक्षा देते होंगे इसका अंदाजा भी लग गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सामाजिक विषय, सामाजिक अध्ययन, समाजशास्त्र, हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित विषय के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन / विषय विशेषज्ञ का चयन करने के लिए परीक्षा कराई गई। इसमें पंजीकृत 50 में से 37 सहायक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। पांच अप्रैल को जारी परीक्षा परिणाम में सिर्फ 24 शिक्षक ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। ऐसे में असफल शिक्षकों की शिक्षा पर जहां सवालिया निशान लगने लगा है। वहीं इनके सहारे विद्यार्थी कितना एकलव्य बन सकेंगे। इस पर भी उंगली उठने लगी है।
"एकेडमिक रिसोर्स पर्सन परीक्षा के लिए 58 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें 50 शिक्षक पात्र पाए गए थे, जिनमें से 37 शिक्षक शामिल हुऐ। उत्तीर्ण शिक्षकों की मंगलवार को साक्षात्कार होगा। जो पद रिक्त रह गए हैं उनके लिए दोबारा आवेदन लिया जाएगा।" -अजय कुमार, बीएसए


Social Plugin