शिक्षक पिता की दो बेटियां एक साथ बनी IAS
शिक्षक पिता की दो बेटियां एक साथ बनी IAS
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा ब्लाक के गांव अजयपुर के मूलत: निवासी व 27 साल से दिल्ली में रह रहे शिक्षक राघवेंद्र कुमार मिश्रा की दो बेटियोंं ने आइएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बड़ी बेटी #सौम्या मिश्रा ने पीसीएस में सफल होकर 2021 में बतौर एसडीएम प्रशिक्षण पूरा किया और इस समय वह मिर्जापुर जनपद में एसडीएम हैं। एसडीएम रहते ही उन्होंने आइएएस के लिए लगातार प्रयास किए। जिसके बाद चौथे अटेंप्ट में उन्होंने आल इंडिया आईएएस की लिस्ट में 18वीं रैंंक हासिल कर ली। वहीं इनसे तीन साल छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने अपने दूसरे अटेंप्ट में आईएएस परीक्षा पास की। सुमेघा को 253 वीं रैंक हासिल हुई है।
आईएएस में सफल हुई दो बेटियों के पिता राघवेंद्र दिल्ली सरकार में शिक्षक (प्रवक्ता) है। वहीं इनकी मां रेनू मिश्रा गृहणी हैं। होनहार बेटियों ने बताया कि पिता की नौकरी के चलते वह लोग 1997 में गांव से दिल्ली चली गईं, इसके बाद यहीं की निवासी हो गईं। हालांकि गांव की मिट्टी और आबोहवा उन्हें हमेशा याद आती है।