परिषदीय उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्राप्त धनराशि से आई०सी०टी० लैब की स्थापना किये जाने विषयक

परिषदीय उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्राप्त धनराशि से आई०सी०टी० लैब की स्थापना किये जाने विषयक

*महत्वपूर्ण...*

उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय पत्रांकः गुण०वि० / आई०सी०टी० लैब - 2 / 10800 / 2024-25 दिनांक 06.03. 2025 का अवलोकन करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में एवं 2024-25 में चयनित परिषदीय उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आई०सी०टी० लैब की स्थापना किये जाने हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से यू०पी० इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन, लखनऊ के माध्यम से चयनित विद्यालयों में आई०टी०सी० लैब की स्थापना के पूर्व उक्त विद्यालयों में डेस्कटॉप एवं प्रिंटर हेतु आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर मेंज, कुर्सी, एवं स्टूल का क्रय किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। इस कार्य हेतु विद्यालय प्रबंध समिति खातों में धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।

इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से बैठक आयोजित कर मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / प्रभारी प्रधानाध्यापकों को देंगे।



Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org