CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी फॉर्म में सुधार अब 28 मार्च 2025 तक
CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी फॉर्म में सुधार अब 28 मार्च 2025 तक
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 01 मार्च 2025 से शुरू हुई थी। जिसके तहत परीक्षार्थियों को 22 मार्च 2025 तक फॉर्म भरने का अवसर दिया गया था। जिसे बाद में एनटीए की ओर से लास्ट डेट 22 मार्च से आगे बढ़ाकर 24 मार्च 2025 कर दिया गया था। वहीं आज करेक्शन विंडो ओपन की जा रही है।
सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म 2025 भरने वाले उम्मीदवार ध्यान दें। इस एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है, इसलिए जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है, तो वे सुधार कर सकते हैं। सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को 28 मार्च, 2025 तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर फॉर्म में सुधार करना होगा।
