Type Here to Get Search Results !

SALARY OF MPs : देश के सासंदों की सैलरी में 24% की बढ़ोतरी, अब इतना मिलेगा वेतन

Sir Ji Ki Pathshala

SALARY OF MPs : देश के सासंदों की सैलरी में 24% की बढ़ोतरी, अब इतना मिलेगा वेतन

सांसदों के वेतन में 24% बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे 1 लाख 24 हजार रुपये

अब वेतन और भत्ते की बात की जाए तो पहले संसद के सदस्यों को वेतन के रूप में कुल 1,00,000 रुपये मिलता था जो अब बढ़ाकर 1,24,000 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह दैनिक भत्ते में भी इजाफा हुआ है। यह 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। संसद के सदस्यों और पूर्व सदस्यों के लिए मासिक पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है। इतना ही नहीं एडिशनल पेंशन पहले 2,000 प्रति माह थी, जिसे 2,500 प्रति महीने कर दिया गया है।

नया वेतन और भत्ता (Revised Payouts for MPs):

  • मासिक वेतन: ₹1,00,000 से बढ़ाकर ₹1,24,000 प्रति माह कर दिया गया है.
  • दैनिक भत्ता: ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है.
  • पेंशन (पूर्व सांसद): ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 प्रति माह कर दी गई है.
  • अतिरिक्त पेंशन: 5 साल से अधिक सेवा के हर साल के लिए ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है.

यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (लागत मुद्रास्फीति सूचकांक) के आधार पर की गई है। बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी।

इससे पहले मोदी सरकार ने 2018 में सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा का नियम बनाया था। यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है। पांच साल से ज्यादा समय तक सांसद रहे सदस्यों को हर साल के लिए मिलने वाली एक्स्ट्रा पेंशन भी 2 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दी गई है।

Top Post Ad

Bottom Post Ad