शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल चलो अभियान के संचालन के सम्बन्ध में।

शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल चलो अभियान के संचालन के सम्बन्ध में।

महोदय,

आप अवगत ही हैं कि विगत वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत 6 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि कर शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में 'स्कूल चलो अभियान' की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

2. शैक्षिक सत्र 2025-26 में अभिभावकों एवम् बच्चों को प्रेरित कर शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति तथा शिक्षकों को कक्षा - शिक्षण हेतु उपलब्ध करायी गयी सामग्रियों का उपयोग कर बेहतर शैक्षिक वातावरण के सृजन हेतु अभिप्रेरित किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ 'स्कूल चलो अभियान' संचालित किये जाने हेतु शासन द्वारा निम्नवत निर्णय लिया गया है:-

(1) शैक्षिक सत्र 2025-26 में यह अभियान 02 चरणों में संचालित किया जायेगा।

'प्रथम चरण-दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से 15 अप्रैल, 2025 तक तथा

'द्वितीय चरण - ग्रीष्मावकाश के उपरान्त दिनांक 01 जुलाई, 2025 से 15 जुलाई, 2025 तक ।"

(2) 'स्कूल चलो अभियान' के लिए निदेशक, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।

(3) विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ-

'स्कूल चलो अभियान' के माध्यम से अध्यापकों, बच्चों एवं जन-सामान्य में जागरुकता लाने तथा शैक्षिक वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार हेतु समाचार पत्रों में निःशुल्क विज्ञप्ति प्रकाशित कराई जायें तथा प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगायी जायें। पर्याप्त मात्रा में हैण्डबिल छपवाये जायें व विद्यालय स्तर पर वाल- राइटिंग कराये जाने के साथ ही स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया, स्थानीय सिनेमाघर, लोकल चैनल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जनपद, विकास खण्ड तथा विद्यालय स्तर पर रैली एवं प्रभात फेरी आयोजित करायी जाए।

पूरा आदेश देखें और डाउनलोड करें 👇


 


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org