अपार आईडी बनाये जाने हेतु इन जिलों में कल 2 फरवरी 2025 रविवार को समस्त परिषदीय विद्यालय खुले रहेंगे।
अपार आईडी बनाये जाने हेतु इन जिलों में कल 2 फरवरी 2025 रविवार को समस्त परिषदीय विद्यालय खुले रहेंगे।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा दिनांक 01.02.2025 जूम मीटिंग में प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपब्धि को ट्रैक किये जाने हेतु Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR ID) को बनाये जाने हेतु दिनांक 02.02.2024 (रविवार) को अपार दिवस के रूप में आयोजित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालय एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुले रहेगें एवं अपार आई०डी० एवं यू-डायस डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
इन जिलों में 2 फरवरी को खुलेंगे परिषदीय स्कूल
आदेश देखें... 👇
1. लखनऊ

2. उन्नाव

3. चित्रकूट

4. मिर्जापुर

5. सोनभद्र

6. कानपुर देहात

7. भदोही

8. प्रयागराज

9. गोरखपुर

10. औरैया

11. मऊ
