इस जनपद में हर माह ब्लॉक से चुने जाएंगे दो उत्कृष्ट और दो निष्क्रिय शिक्षक, जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई करने का आदेश।
इस जनपद में हर माह ब्लॉक से चुने जाएंगे दो उत्कृष्ट और दो निष्क्रिय शिक्षक, जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई करने का आदेश।
जनपद में हर माह ब्लॉकवार चुने जाएंगे दो उत्कृष्ट और दो निष्क्रिय शिक्षक
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में निष्क्रिय शिक्षकों को सक्रिय करने तथा सक्रिय शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। इस नए प्रयोग के तहत जिले के सभी बीईओ को डीएम मोनिका रानी ने नया निर्देश जारी किया है। इसमें वह अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करते समय प्रत्येक माह दो उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा दो निष्क्रिय शिक्षकों का चयन करने को कहा है।
डीएम ने यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। निर्देश में कहा प्रत्येक माह विद्यालयों का मानक के अनुसार भ्रमण कर शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ विद्यालयों की साफ-सफाई, एमडीएम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लें। डीएम ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक माह विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 02 शिक्षकों तथा अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन में उदासीन दो शिक्षकों को चयन करें। इसके लिए बीएसए को चयन का पैरामीटर शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, एमडीएम, होमवर्क के आधार पर तैयार करने को कहा। ताकि अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करने व निष्क्रिय शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाए।