12 लाख तक की आय टैक्स फ्री, पिछले 4 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) एक साथ फाइल कर सकेंगे

12 लाख तक की आय टैक्स फ्री, पिछले 4 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) एक साथ फाइल कर सकेंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। अब सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह व्यवस्था न्यू टैक्स रिजीम में की गई है। इसे सरकार का मिडिल क्लास को सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है। वित्त मंत्री का कहना है कि इससे खपत को बढ़ावा मिलेगा।

#Budget2025 LIVE Updates 

Tax slab Under New Regime
Rs 0-4,00,000  Nil
Rs 4,00,001-8,00,000 5%
Rs 8,00,001-12,00,000 10%
Rs 12,00,001-16,00,000 15%
Rs 16,00,001-20,00,000 20%
Rs 20,00,001-24,00,000 25%
24 लाख के ऊपर 30%

  • न्यू टैक्स रिजीम के तहत ₹ 12 लाख की आय तक आयकर  शून्य।
  • सभी करदाताओं को लाभान्वित करने के लिए बोर्ड में स्लैब और दरों को बदल दिया जा रहा है।
  • Nil Tax Slab ₹ 12.00 लाख तक (₹ 75,000 की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी कर दाताओं के लिए) 12.75 लाख)

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org